चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फगोइया व खगवल गांव में शुक्रवार की देर रात बेखौफ चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।भुक्तभोगीयो ने लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार फगोइया गांव निवासी दशरथ शर्मा का पूरा परिवार लाइट नही होने पर छत पर सो रहे था। तभी मौका देखकर बेखौफ चोरो ने घर मे घुस गए। और कमरे में रखा लाखो के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए।

जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दशरथ शर्मा ने बताया कि घर में चोरों ने शुक्रवार की रात घुसकर 30,000 नगदी सात अंगूठी, सोने की एक कानफूल, एक सिकरी सोने की, 10 जोड़ी छागल, एक करधनी, एक पैजनी पांच सोने की नथिया 2 मंगलसूत्र 4 जोड़ी मीणा शामिल है। वही फगोइया गांव निवासी प्रभु गोड़ के घर में चोरो ने पीछे के रास्ते खिड़की में सेंध लगाकर कमरे में रखे 6000 नकदी चुरा कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि कल ही बैंक से निकालकर उस काम के लिए ले आए थे। रात में चोरों ने सेंध लगाकर रुपए चुरा ले गए। खगवल निवासी सेवानिवृत्त फौजी त्रिलोकी राय के घर में चोरों ने ताला तोड़कर मंगलसूत्र करधनी पायल नथिया चुराकर लेकर फरार हो गए। पीड़ित की पत्नी उषा देवी ने बताया कि परिवार के लोग छत पर सोए थे।

गर्मी से और नीचे ताला बंद था। चोरों ने लोहे के राम्बे के सहारे ताला तोड़कर अलमारी व बक्से में रखे जेवरात चुरा ले गए। एक ही रात तीन घरों के चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। ग्रामीणों ने रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग किया है। इस दौरान प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरबिंद यादव ने बताया कि चोरी की मामला संज्ञान में है कुछ लोगो कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जा रही है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।