चंदौली।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी गांव में सोमवार को एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगो की पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
बताते है कि सतपोखरी गांव निवासी रिजवाना की शादी छह महीने पहले मुमताज़ 21 वर्ष के साथ हुई थी। विवाहिता पहले अपने मायके में ही रह रही थी। रविवार को ससुरालवाले उसकी विदाई कराकर घर ले आए। उसके बाद रात में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचे थानाअध्यक्ष बृजेशचंद्र तिवारी ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल किया। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मायकेपक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।