चन्दौली। नगर के सकलडीहा रोड स्थित चंदौली हॉस्पिटल के बगल में सोमवार को बाल पुष्टाहार विभाग में तैनात चालक की बंद कमरे में शव मिलने से सनसनी मच गयी। जैसे ही इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचे सदर कोतवाल अनिल पांडेय व कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय ने कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गए।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर क्षेत्र के जिन्दासपुर जंगीपुर निवासी राम बदन यादव 55 वर्ष बाल पुष्टाहार विभाग में चालक के पद पर तैनात थे। जो सकलडीहा रोड स्थित चंदौली हॉस्पिटल के बगल में गोरखनाथ सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। 2 दिन से कमरे के बाहर नहीं आने पर मकान मालिक को शक हुआ तो मकान मालिक ने कमरा खोल कर देखा तो वो अपने कमरे के बिस्तर पर मृत हालत में पड़े मिले मकान मालिक ने तत्काल की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय ने घटना स्थल पर पहुच कर कमरे की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गाजीपुर निवासी राम बदन यादव का कमरे में शव मिला है। जो बाल पुष्टाहार विभाग में चालक के पद पर तैनात थे पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।