चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत शिवाला चौकी के समीप मुहम्मदपुर गांव में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को मौक़े पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सकुराबाद निवासी कौशर 26 वर्ष रात से ही अपने घर से गायब था। जिसकी बदमाशों द्वारा किसी धारदार हथियार से हत्या कर मुहम्मद पुर गांव में फेक दिया गया। सुबह जब शव को ग्रामीणों देखा तो हड़कंप मच गया।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शिवाला चौकी अंतर्गत एक युवक का शव मिला है। जिसकी किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।