चंदौली मौसम परिवर्तन को देखते हुए बरसात से पहले नगर पंचायत की पहल पर शनिवार को नगर के पुरानी बाजार में स्थित नाले की सफाई कराई जा रही है। इससे बरसात में नगरवासियों को काफी राहत मिलेगी वही नगर में दुकानदारों द्वारा नाली पर बनाये गए पक्के सीढ़ी व चौतरे को भी तोड़ कर नाली की सफाई कराई जाएगी।
विदित हो कि बरसात के दिनों में नाली की सफाई नहीं होने पर पूरे बाजार में बरसात का पानी लग जाता है ऐसे लोगों का आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और लोगों के घरों में घुसने लगता है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत में चांदनी मार्केट में दुकानदारों द्वारा नाले पर किए गए। अतिक्रमण को हटाकर नाले को साफ कराया गया। इससे बरसात के दिनों में लोगों को काफी राहत मिल सके वही नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र गोंड ने बताया कि पुरानी बाजार में बरसात को देखते हुए नाले की सफाई कराई जा रही है नाले के साथ-साथ पुरानी बाजार में छोटे नालियो पर दुकानदारों द्वारा पक्का निर्माण करा दिया गया जिस को छोड़कर नालियों की भी सफाई कराई जाएगी जिसे बाजार में बरसात का पानी इकट्ठा ना हो और लोगो को राहत मिल सके।