कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर काली मन्दिर के समीप शुक्रवार को बालू लदी ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया इससे दोनों बीच सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को धानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते है कि बिहार प्रान्त के दुर्गावती थाना अन्तर्गत दिलखिली गांव निवासी भोला पुत्र सूरज 42वर्ष, वीरेन्द्र पुत्र विक्रमा 40वर्ष अपने ससुराल सकलडीहा थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव से लौट कर बिहार प्रान्त स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही स्वराज 744 बिना नम्बर प्लेट की ट्रैक्टर ने जोर दार टक्कर मार दी। जिससे जिससे भोला व वीरेन्द्र घायल हो गए। जबकि भोला की हालात गम्भीर बताई जाती है। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष धीना अजीत कुमार सिंह, चौंकी कमालपुर के पुलिस कर्मी हरिनाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद, घूराराम,112नम्बर, पैंथर दस्ता मौके पर पहुंच कर घायलों को एम्बुलेंस बुलावकर धानापुर अस्पताल भिजवाया। वही सफेद बालू लदे ट्रेक्टर को पुलिस थाने ले आई। हालात गम्भीर देख घायलों को धानापुर के चिकित्सकों द्वारा चंदौली के लिए रेफर कर दिया गया।