Young Writer, कंदवा। थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में रविवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने घर मे सोते समय एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। घटना के मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया। परिजनों की सूचना पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। दूसरी ओर गोलीकांड की इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त है।
बताते है कि अरंगी गांव निवासी मनोज प्रजापति घर में सो रहा था‚ तभी रविवार की देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया घटना ने मनोज प्रजापति कंधे व पेट मे गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वही घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्यप्त है। घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि अरंगी गांव में युवक को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर थाने में नहीं पड़ी है।