चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया तेज आवाज सुनकर घटना पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी फिरदोस अंसारी 32 वर्ष नवाज अंसारी 25 वर्ष अमन अंसारी 23 वर्ष मुगलसराय से सैयदराजा अपने घर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वह भगवानपुर पुलिया के समीप पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे फिरदोस और नमाज की मौके पर ही मौत हो गई वही अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा ने तत्काल घायल अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए और परिजनों को सूचना दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए इस दौरान लोगों ने बताया कि फिरदोस और अमन दोनों सगे भाई थे फिरदोस बनारस सेल टैक्स विभाग में काम करता था जिसको लेकर नवाज अमन घर आ रहे थे लेकिन सड़क हादसे में फिरदोस नवाज दोनों भाई की मौत हो गई