28.9 C
Chandauli
Thursday, October 16, 2025

Buy now

चंदौली मझवार स्टेशन पर हुआ महाबोधि ट्रेन का ठहराव,राज्यसभा सांसद साधना सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

- Advertisement -


चंदौली। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर बुधवार से गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इसके लिए लम्बे समय से प्रयास हो रहे थे। राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल व अन्य नेताओं के प्रयासों के बाद बुधवार को महाबोधि ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन साधना सिंह ने किया। इस दौरान अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।
इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि महाबोधि ट्रेन का ठहराव चंदौली नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा और व्यापार को नई गति मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि कोविड-19 काल में चंदौली मझवार स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस समेत कई यात्री ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में कठिनाई हो रही है, जिसे देखते हुए जनता मुखर हुई और ट्रेनों के ठहराव की मांग की तो राजनेताओं ने इसे संज्ञान में लिया। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और व्यक्तिगत तौर पर रेल मंत्री से मुलाकात करके जनहित में ट्रेनों का ठहराव चंदौली स्टेशन पर किए जाने की आवश्यकता जताई। जिसका परिणाम रहा कि पहले दून एक्सप्रेस टेªन का ठहराव हुआ। इसके बाद अब महाबोधि ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ है, जिससे रेल यात्रियों को सहूलियत होगी। इस अवसर पर राघव सिंह, दिलीप पासवान, मुगल अंसारी, नफीस अहमद, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights