चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के दबंगों ने दिल दहलाने वाली घटना अंजाम दे दिया। घटना उस वक्त की है। जब एक ऑटो चालक पान की दुकान पर पान खाने के लिए गया था। जिसमे मामूली विवाद वहां मौजूद दबंगो ने ऑटो चालक को पीट-पीट कर हत्या कर दी। इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। तो वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बताते है कि मंगलवार को देर सायं बनारसी यादव पड़ोसियों द्वारा पान की दुकान पर बुलाया गया वहां पहुंचने पर पान खाने के दौरान मामूली विवाद हो गया

जिसको लेकर दबंगो ने उसको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आनन फानन में बनारसी यादव को वाराणसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल मारपीट में सामिल आधा दर्जन लोगों को नामजद मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही में जुट गयी है
इस दौरान सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मोहनपुरावा गांव के बनारसी यादव को पान के दुकान पर फोन कर के पड़ोसियों द्वारा बुलाया गया था। मामूली विवाद में उसकी पिटाई की गई जिससे गंभीर हालत में वाराणसी भर्ती कराया गया था। बीती रात बनारसी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। अभी विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।