चंदौली। नगर स्थित मझवार स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को मौके पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी दद्दन सैनी 40 वर्ष किसी काम से मुंसफ कटरा की तरफ से सकलडीहा रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। कि अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची जीआरपी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए। वही दूसरी ओर शनिवार की देर रात सैयदराजा वार्ड नंबर 10 निवासी नवमी 30 वर्ष रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लोगो की सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत जीआरपी प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।