चंदौली। सदर कोतवाली के नगर स्थित गंगा रोड निवासी संजय चौरसिया का 19 वर्षीय वैभव चौरसिया रविवार को संदिग्ध परिस्तिथि में घर के कमरे में मृतक अवस्था में मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि रोज की तरह शनिवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया। वहीं परिजन भी दूसरे कमरे में सोने चले गए। सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह मृत पाया गया। वही दूसरी तरफ
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के परासी खुर्द में विषाक्त पदार्थ खाने से अजय 18 वर्ष की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों वाराणसी रेफर कर दिया। बताते हैं कि परासी खुर्द निवासी अजय कुमार अपने दादा से ₹100 की मांग कर रहा था दादा ने ₹100 नहीं दिए तो वक्त किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके उसकी हालत बिगड़ गई जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जाता है कि पिता की मौत हो चुकी है।