चंदौली।होली रंग एकादशी का पर्व पर सोमवार को नगर के पुरानी बाजार में युवाओं ने जमकर होली खेली। और डीजे पर जमकर ठुमके लगाए।और एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलते नजर आए। होली पर्व को लेकर बच्चों व युवाओं और पर भी होली की खुमारी चढ़ने लगी है। जिसको लेकर बाजार में भी रौनक छाई है। खरीदारी से बाजार गुलजार हो उठे हैं।
नगर में होली को लेकर उत्साह-उमंग का माहौल देखा जा रहा है। बाजारों में चहल-पहल है। खरीदारों से बाजार गुलजार हैं। अबीर-गुलाल, रंग, पिचकारियों से दुकानें सजीं हैं। इसी के साथ जिले में होली की शुरुआत हो गई। 18 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा। युवाओं ने नगर में आते जाते सभी को रंग अबीर गुलाल लगाकर रंग एकादशी की बधाई दी।