चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा के टेढिया गांव में गुरुवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। घटना को देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आप पास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि अनिता 21 वर्ष की शादी 20 मई 2020 में टेढिया गांव के हरिओम मौर्या से हुई थी। अनिता पारिवारिक कलह से परेशान होकर दोपहर में अपने कमरे के छत से लगी कुंडी में दुपट्टे के सहारे फंदे पर झूल गई । जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी मशक्कत के बाद दरवाजे को खोला गया तो वहां नवविवाहिता फंदे से झूल रही थी। घटना को देख परिजनों में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि परिजनों की तरह से तहरीर मिली है। पुलिस जांच में जुटी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट होगा।