चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास बुधवार को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित मैजिक ने 13 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी जिससे किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि जलालपुर के समीप शिवम 13 वर्ष साइकिल लेकर सड़क के किनारे खड़ा था। अचानक लठौरा की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार अनियंत्रित मैजिक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही क्षदर्शियों ने बताया की चालक नशे में धुत था। जिसे ग्रामीणों की सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गय। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शिवम अपने घर का इकलौता पुत्र था