चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही वाहन सवार मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे इलाज़ के दौरान मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार शर्मा 50 वर्ष जो पेशे से चिकित्सक थे। सैयदराजा में अपना क्लीनिक चलते थे। प्रतिदिन की तरह बृजेश शर्मा अपनी दुकान बंद कर के घर लौट रहे थे।जैसे ही वो लीलापुर गांव के समीप पहुचे की तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मारी दी घटना के बृजेश शर्मा सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों में तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से बृजेश शर्मा को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के भेज दिया वही पुलिस द्वारा मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।