चंदौली मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली में शनिवार को कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा राजस्व संबंधित 5 प्राथना पत्र पड़े जिन्हें विभागीय अधिकारी को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया। किसी भी मामले का निस्तारण नही होने से फरियादियों को मायूस हो कर लौटना पड़ा।
इन दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल ने अपने मातहतों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें आने पर उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। साथ ही अवैध कब्जा होने का प्रकरण संज्ञान में आने पर अविलंब लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान एसआई राम भवन,मनोज पांडेय, रूपनारायण,पंकज सिंह समद राईन आदि लोग उपस्थित रहे।