चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के चिरई गांव में बुधवार की रात घर सोते समय वृद्ध को सर्प ने डस लिया इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने आनन-फानन में वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि चिरई गांव निवासी राम धनी यादव प्रतिदिन की भांति खाना खा कर सोने के लिए चले गए। तभी देर रात सर्प ने उनके कान से पास डस लिए उससे उनकी हालत बिगड़ने लगी सोर गुल सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने हालत बिगड़ता देख आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया। रामधनी के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।