36.3 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

चंदौली सड़क हादसे में दो की मौत, एक को सफारी ने रौंदा तो दूसरे को ट्रैक्टर ने

- Advertisement -


चकिया। कोतवाली क्षेत्र के प्रेमापुर गांव के पास मंगलवार को चकिया-अहरौरा मार्ग पर तेज सफारी ने टैंपू को साइड से जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें सवार 55 वर्षीय इबरार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बेलावर गांव निवासी इबरार पेशे से मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह इबरार मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना अंतर्गत सोनपुर गांव में अपनी विवाहिता बेटी मकसदी की विदाई कराकर टेंपो से अपने घर वापस आ रहा था, जहां सायं चार बजे के आसपास प्रेमापुर गांव के पास तेज रफ्तार सफारी वाहन ने टेंपो में साईड टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इबरार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही उसकी विवाहिता पुत्री मकसदी को हल्की चोटें आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश यादव ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटनास्थल से भाग रही सफारी और उसको चला रहे ड्राइवर हिरा को अपने हिरासत में ले लिया है। कोतवाल ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची मृतक अधेड़ की पत्नी शहनाज और बेटे बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दूसरी ओर मुड़हुआ में तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर में जा घुसा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक मौके पर जुटे लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते उसके पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक बाइक सवार संजय भारती 35 वर्ष मीरजापुर जनपद अंतर्गत अहरौरा क्षेत्र स्थित जुड़ई गांव निवासी था, जो जागेश्वरनाथ धाम पर लगने वाले मेले में आ रहा था।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights