चंदौली। सैयदराजा चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल की सर्राफ़ा की दुकान में मंगलवार को बिति रात हौशला बुलंद चोरों ने दुकान में सेंध लगा कर लाखो के नगदी व जेवरात ले कर फरार हो गए।सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुचा तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया। और तत्काल घटना की जानकारी की जानकारी दुकान स्वामी को दी मौके पर पहुचे चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
घटनास्थल पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गए। उधर चोरी की घटना को लेकर नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार निवर्तमान चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल की मुख्य बाज़ार रेलवे क्रासिंग के समीप ठाकुर बाड़ी परिसर के अगले हिस्से में सर्राफ़ा की दुकान है। दुकान पर चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल के बड़े भाई अवधेश जायसवाल स्थाई रूप से बैठते हैं । तथा चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल रोज की भाँति देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए । इधर रात्रि में चोर ठाकुर बाड़ी परिसर की तरफ से दुकान के पीछे लकड़ी के दरवाज़े को तोड़कर अंदर वाली देवाल में सेंध लगा कर दुकान में घुस गए तथा दुकान के अंदर रखे दोनों तिजोरी व बग़ल के कमरे में रखे एक तिजोरी को कटर द्वारा काटकर सभी आभूषण व नक़दी लेकर कर फरार हो गए । मौक़े पर फ़ॉरेन्सिक टीम व डॉग स्क्वाड पहुँच व पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है । मौक़े को देखने चंदौली एसपी भी पहुँचे। उधर चोरी की घटना को लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश है।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सैयदराजा में सर्राफा की दुकान में दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया लॉकर काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस की स्वाट सर्विलांस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक की टीम जांच में लगी है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।