Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढील गांव में सोमवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने एक घर मे घुस कर बक्से का ताला चटका दिया।और उसमें रखे लाखो की नगदी से साथ जेवरात पर हाथ फेर चंपत हो गए। भुक्तभोगी की सुबह नीद खुली तो पूरा परिवार सन्न रह गया उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार डेवढील गांव निवासी रामाश्रय तिवारी सोमवार की रात खाना खाकर परिजनों संग अपने कमरे में सोने चले गए‚ तभी देर रात गए हौसला बुलंद चोरों ने घर के कमरे में घुसकर बक्से में रखा ढेड़ लाख नकदी सहित दो मंगलसूत्र‚ हार‚ कंगन‚ झूमर‚ नथिया‚ मांग टीका‚ चार जोड़ी पायल चुराकर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो समान बिखरा देख सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। वही भुक्तभोगी की तरफ से कोतवाली में चोरी की तहरीर दी गयी है।