Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन समेत यूपी-112 में तैनात सिपाहियों व मुख्य आरक्षियों को विभिन्न थानों पर तैनाती दी है। ऐसे आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों की संख्या 115 है जबकि थानों पर तैनात 10 आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस तरह एसपी ने कुल 125 आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों का तबादला विधानसभा चुनाव के ठीक पहले किया गया है, ताकि चुनाव में भयमुक्त व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में सहूलियत हो। एसपी ने सभी आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना दायित्व संभालें।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में तैनात अधिकांश आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को थाने पर तैनाती दी है, जो लम्बे समय से थानों पर तैनाती के इंतजार में थे। एसपी ने मुगलसराय, बबुरी, चंदौली, धानापुर, सैयदराजा, धानापुर, चकिया, अलीनगर, बलुआ थानों पर तैनाती दी है, वहीं कुछ सिपाहियों को यातायात विभाग में भी नवीन तैनाती मिली है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग का क्रम कायम है।