मुगलसराय विधायक ने सदर ब्लाक में परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
चंदौली। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सदर ब्लाक में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कई परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही योगी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाया। कहा कि यूपी जल्द ही विकास की बड़ी रेखा खींचने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष में भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जनकल्याण एवं विकास की दिशा में काम करने का काम किया है। सरकार ने जन भावनाओं को समझा और आमजन की मांग के अनुरूप जनता के हित में कार्य करने का काम किया। आज आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद हम सभी जनता के बीच गए तो उनके बीच सरकार के प्रति विश्वास व उत्साह देखने को मिल रहा है,

जिससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से अराजकता को मिटाने का काम किया। साथ ही विकास को गति देकर उसे आगे बढ़ाया है। आगे आने वाले दिनों में विकास का रथ यूं आगे बढ़ेगा। बताया कि आज 20 करोड़ के लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। चंदौली ब्लाक में ब्लाक प्रमुख संजय सिंह की मौजूदगी में परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है। नियामताबाद ब्लाक में भी परियोजनाएं उद्घाटित की जानी है, जिनका लाभ सीधे जनता को मिलेगा। कहा कि आगे आने वाले दिनों में भारत पांच ट्रिलियन की इकोनामी होगा, उसमें यूपी की भागीदारी एक ट्रिलियन की होगी। मुख्यमंत्री इस उद्देश्य के दृष्टिगत प्रदेश को उद्योगों को विकसित का प्रयास किया है और उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया है। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने की दिशा में काम किया है। कल्याणकारी योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाकर उनके जीवन स्तर में बदलाव एवं सुधार लाने का काम किया है और जिस तरह से ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में सरकार ने काम किया है वह सराहनीय है। लोगों ने स्वच्छता को अपनाने का काम किया है। यह सबकुछ सरकार के प्रयास व जागरूकता का प्रयास है। इस अवसर पर रिन्टू सिंह, विवेक सिंह, पवन प्रताप सिंह, राजीव सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, वीरेंद्र यादव, अवधेश यादव, सुभाष पासवान, सुषमा गिरी, दिलीप सोनकर आदि उपस्थित रहे।