चंदौली। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल की संस्तुति पर नारायण दास जायसवाल को चंदौली जनपद में क्लब के संचालन का दायित्व सौंपा है। गुरुवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चंदौली जायसवाल क्लब के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नारायण दास जायसवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही क्लब को सशक्त बनाने व जायसवाल समाज को संगठित बनाए रखने का दायित्व सौंपा।
इस दौरान जायसवाल क्लब के संरक्षक एवं मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि एकता में ताकत होती है जो आज संगठित है वह सशक्त है। समाज में व्याप्त बिखराव को दूर कर सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास होना चाहिए। जिलाध्यक्ष नारायण दास जायसवाल ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा। समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही क्लब के सदस्यों के विचारों व सुझावों को सुना जाएगा और उसे अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, विजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे