चंदौली। डाला छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। रविवार को एसडीएम दिव्या ओझा ने मुख्यालय पर घाटों का निरीक्षण किया। साथ व्रती महिलाओं से मुलाकात कर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली। और सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया की घाटों व तालाबों पर वर्दी के साथ साथ-साथ सादे वर्दी में पुलिस के जवान व महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे। तालाबों व गहरे पानी वाले घाटों में बैरिकेडिंग के साथ गोताखोर की तैनाती किया गया है। सभी घाट पर रोशनी, वस्त्र बदलने के लिए घेरा का निर्माण एव ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त घाटों पर साफ सफाई, नियत्रंण कक्ष एवं सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। साथ ही यातायात नियंत्रण के लिए सड़को व नेशनल हाईवे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी घाटों पर स्वास्थ्य सहायता केंद्र स्थापित रहेगा। जहां चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
इनसेट——
व्रती महिलाओं ने घाटों पर जाकर किया पुजन अर्चन
चंदौली। डाला छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं ने खरना व्रत रखा और शाम घाटों पर जाकर पुजन अर्चन किया। व्रती महिलाएं सोमवार को निर्जला व्रत रहकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण करेंगी। इसकी तैयारी को लेकर नगर से लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घरों में साफ-सफाई शुरू है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में लोगों ने फल, नारियल, सुपली, दउरी, गन्ना आदि की खरीदारी की। आलम यह रहा कि बाजार में भीड़ के कारण पैर रखने तक की जगह नहीं रही। यातायात व्यवस्था बाधित ना हो, इसके लिए नगर में जगह-जगह यातायात पुलिस मुस्तैद रही। इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

