चंदौली। दुर्गा पूजा की उमंग और आकर्षण पूजा पंडालों के साथ नगर की सड़कें भी जगमग हो गई हैं। सड़कों पर लगी रंग बिरंगी झालर की रोशनी शाम होते ही अपनी एक अलग छंटा बिखेर रही है। सप्तमी को दोपहर बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं व पंडालों को भक्त अंतिम रूप देने में जीजान से लगे रहे ।
नगर के पुरानी बाजार गंगा रोड शंकर मोड श्री राम मठ मंदिर सहित सभी मुख्य सड़कें झालरों और लाइटों से सज गई हैं।

वहीं नगर में बने भव्य पंडाल लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भक्तो ने पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया है। पुरानी बाजार से लेकर शंकर मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे लगा झालर देख लगा रहा है। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। सप्तमी से मेला शुरु होते ही लोगों की भीड़ बाज़ार में अचानक बढ़ गई है। वही लोगों की सुरक्षा के लिए सदर कोतवाल संतोष सिंह भरी पुलिस बल के साथ बाजार में चक्रमण करते रहे सुरक्षा को लेकर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है।