चंदौली। देव दीपावली के अवसर पर सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब और मंदिर शाम होते ही दीयों की रोशनी से जगमग हो उठे। त्योहार का अद्भुत नजारे को देखने के लिए मंदिर व तालाबों के घाटों पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। देव दीपावली पर विभिन्न कालोनियों से निकलीं महिलाओं और युवतियों ने मंदिरों पर दीप जलाकर पूजन अर्चन किया। मान्यता है। कि केवल कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरोवर, तालाब, गंगा आदि नदियों के किनारे दीप जलाने से न केवल धन, धान्य, ऐश्वर्य, सुख शांति की प्राप्ति होती है, बल्कि सभी देवगण प्रसन्न होकर असीम कृपा सहज ही प्रदान करते हैं। श्री राम जानकी व काली मंदिर में दीपदाप करने वालों की सर्वाधिक भीड़ रही