चंदौली। शारदीय नवरात्र नौ दिनों के आराधना के बाद नगर में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा शांति सौहार्द के साथ संपन्न हुई बुधवार को नगर के लोगो ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया मुख्य बाजार होते हुए पूरे की परिक्रमा के बाद अंतिम मां का दर्शन देते हुए विसर्जन यात्रा निकाला जिसमें ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने मां की विदाई दी एवं सदा खुशहाल रहने की मां से प्रार्थना की जिसमें अनेकों श्रद्धालु ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एवं झूमते नाचते गाते हुए मां को अंतिम विदाई दी। मौके पर सुरक्षा की दृष्टिगत भारी फोर्स तैनात रही वही बच्चे वही बच्चे व गांव में उपस्थित लोगों ने अंतिम विदाई में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया मां की अंतिम दर्शन के लिए होड़ सी मची रही विसर्जन के समय प्रतिमा को कंधे देने के लिए बड़ी संख्या में लोग बेताब दिखे।

वही दूसरी ओर सदर ब्लाक क्षेत्र के धरौली गांव में
ग्रामीणों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया। ग्रामीणों ने धरौली गांव के मुख्य बाजार होते हुए गांव की परिक्रमा के बाद धरौली गांव होते हुए में मेन रोड से पूर्व के तरफ तालाब में विसर्जन किया मौके पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सुरजीत सिंह रिंकू व्यवस्थापक संदीप सिंह कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह पुजारी रजनीश मिश्रा चिंटू सिंह चितरंजन सिंह, धरौली चौकी इंचार्ज आलोक सिंह, मय फोर्स मौजूद रहे।