चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने आगे चल रही दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना ने ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया जिसमें चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फस गया वही खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से खलासी को केबिन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। वही एनएचएआई व पुलिस की टीम चालक को केबिन से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू में जुट गई हैं।
बताते हैं कि बिहार की तरफ से दोनों ट्रक वाराणसी की तरफ जा रही थी लेकिन जैसे ही दोनों लीलापुर गांव के समय पहुंचे की पीछे चल रही ट्रक ने आगे चल रही ट्रक को टक्कर मार दी जहां पिछले तक की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक स्टेरिंग के अंदर फस गया। साथ ही खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर मौके में जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की सहायता से खलासी को बाहर निकाल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया फिलहाल एनएचएआई व पुलिस टीम चलो को केबिन से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चल रही है। इस बाबत चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि दो ट्रैकों की टक्कर में चालक केविन में फस गया है। जिसको निकलने के लिए रेस्क्यू जारी है। वहीं घायल खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

