नौगढ़। मुख्यमंत्री सिंचाई योजनान्तर्गत तहसील क्षेत्र के लौवारी कला में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से मार्च 2024 में बनाया गया। चेकडैम पहली बरसात में ही धराशाई हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता पर पर्दा डालने के प्रयास में लगे हैं।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण विद बलिराम सिंह उर्फ गोबिंद सिंह ने बीते माह अप्रैल मई में निर्माण कार्य की गुणवत्ता में बरती जा रही अनियमितता का विरोध किया था। जिसपर कोई भी पहल नहीं होने से ठेकेदार ने मनमाने ढंग से चेकडैम का निर्माण पूर्ण करा दिया। आरोप है कि स्टीमेट के मुताबिक चैक डैम निर्माण में जनपद मिर्जापुर के पत्थरों का उपयोग कर सीमेंट बालू से जोडाई कराए जाने के बजाय ठेकेदार ने किनारे किनारे पत्थरों से जोड़ाई कराकर के बीच में करीब 4 फीट तक मिट्टी भरवा दिया, जिससे दीवार कमजोर हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों को प्रभाव में लेकर के मनमाने ढंग से चेकडैम का निर्माण कराया है। स्टीमेट के अनुरूप पूरा दीवाल में पत्थर का उपयोग कर गुणवत्ता परक निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने से पहली बरसात में चेकडैम धराशाई हो गया, जिससे सिंचाई की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।