चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगवान पुर पुलिया के समीप दो असलाह तस्कर को धर दबोचा जिनके पास से तीन पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
दरसअल सदर कोतवाल गगनराज सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा व रावेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर नहर पुलिया के समीप दो असलहा तस्कर एक काले पिठ्ठु बैग में तीन अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर तस्करों को धर दबोचा और पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम आदित्य राय निवासी असावर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर व राधे कृष्ण राय निवासी रेवसड़ा थाना भावरकोल जिला गाजीपुर बताया। तस्करों ने बताया कि पिस्टल खंडवा, इन्दौर मध्य प्रदेश से 17000 रुपये प्रति पिस्टल लेकर आये है। जिसे ऊचे दामो पर बेचने के लिए चंदौली आये थे। यही पर एक व्यक्ति को देना था।