सीएम योगी ने 200 करोड़ से बनने जा रहे कोर्ट परिसर की दी सौगात
चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जनपद को करीब 200 करोड़ के कोर्ट परिसर के साथ ही दो एक्सप्रेसवे से जोड़ने जैसी परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया और आमजन को पौधरोपण अभियान से जुड़ने की प्रेरणा भी दी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने हवाई मार्ग से गंगा के तटीय इलाकों का सर्वेक्षण भी किया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और जिले के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति और आगामी परियोजनाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली में यहां पर 200 करोड से अधिक की लागत का एक इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर बनेगा, जिसमें जिला स्तरीय सभी कोर्ट होंगे। इसके अलावा एक छत के नीचे अधिवक्ताओं के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी एक कैंपस में होगी। चंदौली बॉर्डर क्षेत्र है, उसकी अपनी चुनौतियां भी है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने विकास के लिए अपना योगदान दिया है। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो लखनऊ से गाजीपुर तक पहले आ चुका है। उसे चंदौली होते हुए सोनभद्र शक्ति नगर तक पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरा गंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम शुरू होना है। गंगा के तटवर्ती इलाके प्रयागराज से मिर्जापुर भदोही वाराणसी होते हुए चंदौली से गाजीपुर तक मिलने की कार्रवाई की जा रही है। यह भी एक बड़ी उपलब्धि जिले के लिए होगी। चंदौली दो एक्सप्रेसवे के साथ व्यापक लाभ चंदौली को मिलेगा। इसके अलावा चंदौली के अंदर भारत सरकार के स्तर पर एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण वाराणसी से कोलकाता के बीच में युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एसपी आदित्य लाग्हें, प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, विधायक रमेश जायसवाल, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू, सूर्यमुनी तिवारी, विनय कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, काशीनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।