चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में जमीनी विवाद में हुए हत्या के मामले में लम्बे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त आर्यन यादव उर्फ गोलू पुत्र मुकेश यादव उर्फ मिंटू के घर न्यायालय के आदेश पर धारा-84 बीएनएसएस व 82 सीपीआरसी के तहत नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई।विदित हो कि जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद कोतवाली पुलिस ने चंदौली कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-186/2025 अंतर्गत धारा-191(2), 191(3), 3(5), 109, 103(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में नामित अभियुक्त आर्यन यादव उर्फ गोलू पुत्र मुकेश यादव उर्फ मिन्टू निवासी फत्तेपुर कलां पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है, जिसकी गिरफ्तार का प्रयास किया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर न्यायालय की ओर से आदेशिका 84 बीएनएसएस व 82 सीआरपीसी जारी किया गया। जिसके अनुपालन में कोतवाल संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने अभियुक्त के निजी निवास स्थान के साथ ही गांव के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न्यायालय द्वारा जारी किया आदेशिका चस्पा की। साथ ही विधि अनुसार मुनादी करायी गयी तथा डुगडुगी पिटवाई गयी।

