22.7 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का जिम्मा उठाएंगे पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह,वरिष्ठ पत्रकार राकेश चंद्र यादव के निधन के बाद पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस

- Advertisement -


चंदौली। वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन से पत्रकार जगत के साथ ही राजनीतिक हस्तियां भी मर्माहत है। उनके असामयिक निधन की सूचना पर बुधवार को कई राजनेता उनके पैतृक आवास जसौली पहुंचे। इस दौरान लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही परिवार को संबल प्रदान किया और सहयोग भी प्रदान किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने पत्रकार राकेश यादव के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया। साथ ही परिवार को हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है। इनमें से राकेश यादव एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज तक सही सूचनाएं व जानकारी पहुंचाने क दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। ऐसे में उनकी असामयिक मृत्यु हम सभी के लिए पीड़ादायक है। कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार की हर संभव मदद होगी। पत्रकारिता व राजनीति के बीच एक अलग तरह का संबंध होता है, जिसे राकेश चन्द्र यादव ने बखूबी निभाया है। भरोसा दिया कि इनके परिवार के बच्चों की पढ़ाई-लिखा की जो भी जिम्मेदारी है उसे उठाने का काम होगा। यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने समाज के लिए जो भी कुछ किया है उसे सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर इंद्रजीत शर्मा, सुदामा यादव, निरंजन कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights