20 C
Chandauli
Saturday, January 24, 2026

Buy now

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बंद हो अत्याचारः राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। हिन्दू रक्षा समिति की ओर से गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिन्दू समाज के उपर अत्याचार किया जा रहा है उसकी जितनी निन्दा किया जाए वह कम है। आज जिस तरीके से हिन्दू समाज के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे हैं उससे यह साबित होता है कि भारत का हिन्दू समाज आक्रोषित है।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और गृह युद्ध के बीच वहां के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। बांग्लादेश की सरकार वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हर हाल में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। साथ ही वहां स्थापित मंदिरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो। जिस तरह से बांग्लादेश से हिंसा की खबरें आ रही है वह दिल दहलाने वाली है। अन्त में महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबाेधित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में राणा प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, शिवराज सिंह, सुजीत जायसवाल, शिवपूजन राम, उमाशंकर सिंह, गौरव श्रीवास्तव, प्रेम नारायण सिंह, भानु सिंह, विरेन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights