चंदौली। बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नगर ने बड़े बकाएदारों व अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग व बिजलेंस की टीम ने 20 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के साथ पांच अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बताया कि शासन के निर्देश पर नगर व क्षेत्रीय इलाकों में बिजली के अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही एक लाख के ऊपर बाकायदादारों का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वही अवैध बिजली जला रहे लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर विभागीय कार्यवाई की जा रही है। वही बिजली उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान राम प्रवेश, सुशील कुमार,राम चरण, प्रदीप आदि मौजूद रहे।