कंदवा। थाना क्षेत्र के तलाशपुर गांव के समीप बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में वांछितों के धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।दोनों युवक की पहचान पाड़ी थाना चॉद बिहार कैमूर निवासी आकाश कुमार पुत्र रमेश 19 वर्ष तथा अरुण कुमार पुत्र स्व. जोखन गोड़ 18 वर्ष के रुप में हुई। दोनों युवकों ने बताया कि बिहार से अवैध कट्टा खरीदकर उत्तर प्रदेश में बेचते हैं और उसी से जीविकोपार्जन करते थे। दोनों को आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जिनको आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।