37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

बोर्ड परीक्षा: तनाव लेने से बिगड़ सकता है परीक्षा की तैयारियों का सिलसिला-तारिक सिद्दीकी

- Advertisement -


बोर्ड परीक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया
चहनियां। कस्बा स्थित बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल में बोर्ड परीक्षा एवं कैरियर संबधित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरि और दिल्ली से आए रिसोर्स पर्सन मुख्य वक्ता तारिक सिद्दीकी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके किया। यह कार्यशाला 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। इसे लेकर बच्चो में उत्साह भी दिखा।
मुख्य वक्ता तारिक सिद्दीकी ने बच्चों को उनके कैरियर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में इस बात का चयन सबसे पहले होना चाहिए कि आपका विषय को लेकर लगाव और विषय पर पकड़ कितनी है। आज के समय में हर क्षेत्र में अच्छा किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रतिस्पर्धा में स्किल डेवलपमेंट जरूरी हो जाता है। इस विषय पर काफी जानकारी दिया। उन्होंने ऑडियो विजुअल माध्यम से और थ्री ईडियट्स मूवी को लेकर बच्चों को काफी मनोरंजक तरीके से बच्चों को समझाने का प्रयास किया। बताया कि परीक्षा के तैयारियों के दौरान ग्रुप डिस्कशन से आप खुद के अंदर कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं और परीक्षा में अच्छा कर सकते हैं। जीवन में सफल होने के लिए आपका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। आज के समय में इंसान हर क्षेत्र में अच्छा कर सकता है और सफल हो सकता है।इस दौरान डा0 अखिलेश अग्रहरि ने बच्चों के साथ खुद को जोड़ते हुए बच्चों को परीक्षा के दौरान अनुशासन का कितना महत्व हो जाता है ,इस पर फोकस करते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति के अंदर जीवन के हर मोड़ पर बहुत जरूरी हो जाता है ।बच्चों के प्रश्न कि परीक्षा की तैयारियां कैसे करें इस पर उन्होंने कहा कि यहां भी अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। एक अनुशासित दिनचर्या का अनुसरण करते हुए आप ईमानदारी से तैयारी करें। साथ ही अच्छे खान पान और अच्छी नींद को लेना भी बहुत जरूरी है। बच्चों से परीक्षा के लेखन शैली कैसी होनी चाहिए इस पर भी बच्चों से चर्चा किया और समझाया भी। इस दौरान रत्ना सागर प्रकाशन के आशीष शर्मा ने सबका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान सतेंद्र, अनिल श्रीवास्तव, आरिफ खान, अभिषेक यादव, जयंत उपदेश, कुंदन सिंह, आलोक सिंह, वाचस्पति आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights