शहाबगंज। क्षेत्र में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के चलते शहाबगंज क्षेत्र के कई गांवों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। इससे लोगों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। नल और मोटर बंद होने से पानी की किल्लत पैदा हो गई है। मोबाइल चार्ज न होने से संचार व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में लगे कई विद्युत पोल गिर गए हैं और कई जगहों पर पेड़ बिजली तारों पर गिर जाने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है, जिनकी फसलें पानी में डूबी हुई हैं और सिंचाई कार्य ठप पड़ गया है।
इस संबंध में अवर अभियंता (जेई) संजीव कुमार ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के कारण कई स्थानों पर तार टूटे हैं और पोल गिर गए हैं। विभाग के कर्मचारी लगातार युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि खराब मौसम को देखते हुए आपात स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।