6.4 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

भीषण गर्मी:चंदौली में अलग-अलग जगहों पर लू की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

- Advertisement -

भीषण गर्मी लोगों की लू की जान लेने लगा है। बृहस्पतिवार को अलग अलग स्थानों पर लू लगने से ट्रेन मैनेजर, तकनीशियन सहित तीन रेलकर्मियों की मौत हो गई। ट्रेन मैनेजर के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेलकर्मियों ने देर शाम रेलवे अस्पताल में हो हल्ला किया। मामले की जांच कराने का आश्वासन मिलने पर रेलकर्मी शांत हुए। तीनों रेलकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में बृहस्पतितवार की शाम चार बजे अंकोढ़ा गया रूट से आ रही मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक में ड्यूटी रत ट्रेन मैनेजर सतीश रंजन निवासी सासाराम पीरो की ​तबियत खराब हो गई। मालगाड़ी के रुकने के बाद सतीश नीचे उतरने लगे। इसी बीच वह अचानक जमीन पर औंधे मुंह गिर गए। यह देख आस-पास काम कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें लोको मंडलीय अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी देने के लिए यूनियन के पदाधिकारी सीएमएस को फोन करने लगे, लेकिन काफी देर तक उन्होंने फोन नहीं उठाया। यूनियन के लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वहीं सूचना पाकर वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक मुहम्मद इकबाल, वरीय मंडल कार्मिक अ​धिकारी सुरजीत सिंह सहित अन्य अ​अधिकारी भी पुहंच गए। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को भी दी गई। इस संबंध में डॉ. केशव चंप्रमनारी ने बताया कि पहली नजर में ट्रेन मैनेजर की मौत हीट स्ट्रोक से हुई लगती है। बताया कि इलाज में लापरवाही नहीं की गई है। इसके पूर्व प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना में कार्य करते समय बृहस्पतिवार की दोपहर में टे​क्नि​शियन राकेश कुमार के नाक से खून निकलने लगा और वह अचेत हो गया। सहकर्मियों ने उसे उठाकर लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। राकेश कुमार के तीन पुत्र ​शिवशंकर राय 21, पवन राय 19, सत्यम 18 और एक पुत्री मोना कुमार 23 वर्ष हैं। राकेश की मौत से बच्चों के साथ पत्नी प्रतिमा का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। इसी तरह मानस नगर में रहने वाले टे​क्नि​शियन कृष्णा राम (50) अंकोढ़ा में तैनात थे। दोपहर में कार्य के दौरान अचेत हो गए। सहकर्मी उसे उका कर डेहरी ऑन सोन ​स्थित चिकित्सालय में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया।

वही दूसरी ओर चंदौली। जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। और सभी वाहन को मंडी आस पास खड़ा किया गया था, लेकिन पानी के अभाव होने के कारण बृहस्पतिवार की एक चालाक हालत बिगड़ी गई। आनन फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए चालको ने मंडी परिसर के पास हाईवे जामकर दिया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुचे उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडे व एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि चालक के परिजनों को शासन की ओर से सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। बताते हैं कि 1 जून को होने वाले मतदान के लिए 31 मई को नवीन मंडी परिषद से पोलिंग पार्टियों रवाना होगी। पोलिंग पार्टी के रवाना लिए अधिकृत की गई। गाड़ियों के ड्राइवर को पानी न मिलने के कारण इस तपिश भारी धूप में बृहस्पतिवार को चकिया थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव निवासी पत्तू राम 55 वर्ष चालक की हालत बिगड़ गई। इसके बाद साथी चालकों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए लेकिन जहां उसकी मौत हो गई है। इसको लेकर मंडी के पास हाईवे को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे वहीं मौके पर जिलाधिकारी वह एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे इससे कुछ देर नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकार सदर सहित सदर कोतवाली की पुलिस पहुंच गई है। समझा बूझकर किसी प्रकार मामलों को शांति कराया और जिलाधिकारी ने चालक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया


इनसेट——-
लू लगने से होमगार्ड की मौत
चंदौली। कोतवाली में तैनात शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी होमगार्ड बलवंत शर्मा 50 की बृहस्पतिवार को लू लगने से मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights