नौगढ़। थाना क्षेत्र के बटौवां गांव में भूमि बंटवारे को लेकर चल रहे पुराने विवाद में बीती रात लाठी डंडे से हुई मारपीट में एक किशोरी व एक महिला घायल हो गयी। आरोप है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर गांव का रहने वाला उदय यादव ने अपने ननिहाल बटौवां गांव में साथियों के साथ पहुंच कर के ननिहाल पक्ष की सरोज देवी व प्रीति को गाली गलौज देने लगा। जिसका विरोध किए जाने पर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा। जिसमें सरोज देवी व प्रीति घायल हो गईं।
ग्रामीणों के अनुसार जमीन में हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार हुई पंचायत में समझौते की कोशिश भी किया गया। जिसमें सहमति नहीं बनने पर रविवार को आरोपित पक्ष के युवक बटौवां गांव में पहुंच कर के कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे। इस बारे में बताया जाता है कि उदय के नाना की संपत्ति की वारिस उसकी माता कबूतरी देबी है। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

