चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा विजयी गांव के चंद्रावती घाट पर रविवार की शाम को बेदी बनाने गये अपने-अपने माँ के संग दो बच्चे 13 वर्षीय अमित प्रजापति और 12 वर्षीय सत्यम यादव गंगा नदी में डूब गए। वहां मौजूद ग्रामीणो और परिजनों ने अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ थानाध्यक्ष और मजिस्ट्रेट ने तत्काल पहुँचे । ग्रामीणो ने गंगा से दोनो को बाहर निकाला। चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
हरधन जुड़ा गांव के रहने वाले सोहन प्रजापति के पुत्र अमित अपने माँ मुन्नी देवी और दिनेश यादव के पुत्र सत्यम अपने माँ रिक्की देवी के साथ गंगा घाट पर बेदी बनाने के लिए गए थे। परिजन बेदी बनाने में व्यस्त थे। दोनो बच्चे स्नान करने के लिए गंगा में कूद गए।। जहां पैर फिसलने से दोनो गहरे पानी मे चले गए। ग्रामीण यह देख शोर मचाने लगे। घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से दोनो को बाहर निकाला। दोनो को हालत एक सत्यम यादव के परिजन उसको एम्बुलेंस से बनारस भागे अमित को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए सांस न चलने पर फार्मासिस्ट मुकेश सिंह ने अपने मुंह से सांस दिया तो पल्स चलने लगी। बलुआ एसओ अपने गाड़ी से लेकर वाराणसी गए। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि गंगा में दो बालक डूब गए है। जिसे इलाज़ के लिए वाराणसी भेजा गया हैं।

