चंदौली। एडीजी रामकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए महेंद्र टेक्निकल का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने ने अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग में पॉइंट वार ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी ।ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता हरगिज नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए गहनता से चेकिंग करें। जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वे अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है।जिससे आम जन को कहीं जाने में असुविधा न हो साथ ही जन सभा में भी आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।

