चंदौली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का सात सदस्यी प्रतिनिधि मंडल एक शिष्टाचार मुलाकात किया। आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाली पटवा सनातन राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आने की सहमति जताते हुए अनुमति प्रदान किया। पटवा समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री बुकें स्मृति चिन्ह और रूद्राक्ष का माला देकर आभार प्रकट किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के पहल पर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का सात सदस्यी प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में रविवार को शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पटवा समाज के सभी प्रतिनिधि मंडल से क्रमश: परिचय प्राप्त किया।

पटवा समाज का डेलीगेट ने बताया कि पटवा समाज सनातनी परंपरा से जुड़कर व्यवसाय करता है। पटवा समाज हर जिले और प्रदेश में होने के बाद भी कोई सामाजिक पहचान नहीं है। मुख्यमंत्री को आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित पटवा सनातन राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के लिये आमंत्रण पत्र दिया। उन्होंने कार्यक्रम में आने की सहमति जताया। कहा कि पटवा समाज को सम्मान और पहचान मिलेगा। अंत में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव नवनीत सिंह चहल का स्नेहिल आर्शिवाद प्राप्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी, राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा, टीएन पटवा, डा. ईश्वरचंद विद्यासागर पटवा, केपी पटवा, प्रमोद देववंशी, उमेश पटवा आदि मौजूद रहे।