सीएम के आगमन के दौरान कीनाराम मठ प्रांगण की सुरक्षा होगी अभेद
Young Writer, चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के रामगढ़ कीनाराम मठ आगमन के मद्देनजर सुरक्षा को अचूक व अभेद बनाने के लिए शनिवार को आईजी एसके भगत ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट को लेकर ब्रीफ किया। साथ ही पुलिस अफसरों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की जिम्मेदारियां तय की गयी, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना होने पाए।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक हेलीपैड पर नौगढ़ एसडीएम डा. अतुल गुप्ता तैना रहेेंगे। वहीं क्रू व्यवस्था का जिम्मा जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के पास होगा। हेलीपैड के पास बने स्विस काटेज की जिम्मेदारी मुगलसराय तहसील सतीश कुमार संभालेंगे। सभी कार्यक्रम में फ्लीट के साथ एसडीएम न्यायिक सकलडीहा मनोज कुमार पाठक होंगे। मुख्यमंत्री के स्विस कालेज का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर ज्वाला प्रसाद के पास होगा। वहीं सभास्थल के पास स्विस काटेज-प्रथम पर तहसीलदार सकलडीहा वंदना मिश्रा व दूसरे स्विस काटेज की जिम्मेदारी चंदौली तहसील न्यायिक विकास धर संभालेंगे।
सभास्थल जिस द्वार से मुख्यमंत्री प्रवेश करेंगे उसकी जिम्मेदाी एसडीएम सदर अविनाश कुमार के पास होगी। सभास्थल के वीआईपी प्रवेश द्वार पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी रविंद्र कुमार सिंह की तैनाती रहेगी। इसके अतिरिक्त सभास्थल के प्रवेश द्वार प्रथम पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, प्रवेश द्वार द्वितीय पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, तीसरे प्रवेश द्वार पर तहसील सदर चंदौली विराग पांडेय, चौथे प्रवेश द्वारा पर राजेशकुमार नायक जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, सभास्थल मुख्य मंच पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण व उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा की तैनाती रहेगी। मंच के पीछे डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चौधरी व पंडाल प्रभारी का दायित्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के पास होगा।
वीआईपी दीर्घा में देवेंद्र सिंह सहायक महानिरीक्षक निबंधन, पत्रकार दीर्घा में एसएन पाल जिला सूचना अधिकारी व कृश्ण कुमार यादव सहायक जिला सूचना अधिकारी तैनात रहेंगे। वीआईपी पार्किंग की जिम्मेदारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिलीप कुमार मौर्या के पास होगी। सामान्य पार्किंग का दायित्व जिला बचत अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह निभाएंगे। बाबा कीनाराम मठ के अंदर गुलाब चंद्र राम, एसडीएम मुगलसराय तैनात रहेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल के बाहर सम्पूर्ण रूट व क्षेत्र के शांति व्यवस्था का प्रभार अशोक कुमार सिंह अतिरिक्त उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौली को सौंपा गया है। साथ ही सभास्थल पर बने तीन दीर्घा ब्लाक में अलग-अलग अधिकारी मुस्तैद रहेंगे, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। जिला मजिस्ट्रेट संजीव सिंह ने हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व अधिकारी उत्तरदायी होंगे और उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाएगी।
इनसेट—-
मंच की मजबूती परखेगा पीडब्ल्यूडी विभाग
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन रविवार को ऐलर्ट मोड पर रहेगा। इस दौरान उन्होंने दी जाने वाली समस्त खाद्य सामग्री की गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा तैनात टीम करेगी। खाद्य सामग्री के नमूने लेकर संरक्षित किए जाएंगे। साथ इस संबंध में संबंधित अधिकारी से प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मी खाद्य सामग्री परोसने से पहले स्वयं भी चखेंगे। खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच के लिए मेडिकल टीम की तैनाती सीएमओ की निगरानी में की जाएगी, जो कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के मंच की मजबूती का परीक्षण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस बाबत रिपोर्ट एडीएम को ससमय उपलब्ध करायी जाएगी।