चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवसा नहर में 25 वर्षीय युवक के मिले शव का पुलिस ने शिनाख्त कर लिया हैं। उक्त युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी दीपक पाण्डेय के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग हैं। फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कह रही हैं।
दसरल बीते बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर किनारे शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक युवक शर्ट, बनियान और पैंट पहना हुआ है. पुलिस ने आसपास के गांव से जुटे करीब सैकड़ो ग्रामीणों से पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शुक्रवार को अलीनगर पुलिस ने युवक की पहचान नेगुरा निवासी दीपक पांडेय के रूप में किया। वही युवक के शिनाख्त की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि युवक के शव का शिनाख्त कर लिया गया हैं। जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

