Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक शाखा के बार आंदोलित लाकर धारियों की समस्या को सुनने बुधवार को विधायक सुशील सिंह पहुंचे। उन्होंने चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक को इस बात का निर्देश दिया कि पीड़ित लाकरधारियों की तहरीर लेकर तत्काल बैंक कर्मचारियों और प्रबंधक सहित अन्य आला अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही सभी बैंक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और पूछताछ की जाए।
आपको बता दें कि 30 जनवरी की रात में इंडियन बैंक के 40 लाकरों को गैस कटर से काटकर लगभग 20 करोड़ से अधिक की चोरी हुई थी। लगभग 24 दिन से हुए इस मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी के नाम पर केवल लीपापोती करते हुए ऐसे अपराधियों को पकड़ा है, जिसके ऊपर पुलिस ने अपने तरफ से कोई इनाम भी नहीं घोषित किया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक और आईजी ने कहा था कि पीड़ित लाकरधारियों को पुलिस थाने में बुलाकर अगले दिन बरामद गहनों की शिनाख्त कराई जाएगी, लेकिन बरामदगी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इससे लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे पुलिस के ऊपर भी बढ़ता जा रहा है और माना जा रहा है कि पुलिस बैंक वालों के साथ मिलकर पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने यह भी कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए वह उनके साथ धरने पर नहीं बैठ सकते। लेकिन अगर निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो वह पीड़ित लाकरधारियों के साथ मंच साझा करते हुए धरने पर भी बैठेंगे। चुनाव बाद सरकार किसी भी दल की बने वह धरने में पीड़ित लाकरधारियों के साथ रहेंगे। विधायक सुशील सिंह ने इस मौके पर सभी लोगों से अनुरोध किया कि वह अपनी लड़ाई मजबूती के साथ लड़े और वह उनके साथ खड़े रहेंगे।