37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए करें मतदानः मनोज डब्लू

- Advertisement -

Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व राष्ट्रीय सचिव बुधवार को युवाओं द्वारा निकाली गई बाइक रैली की अगुवाई करते नजर आए। इस दौरान दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया और आमजन से लोकतंत्र व संविधान को बचाने का आह्वान किया। कहा कि आज सैयदराजा के मतदाताओं को अपने वोट की ताकत पर संविधान व लोकतंत्र को बचाना होगा। क्योंकि अब यदि मतदाता एक सजग प्रहरी की तरह तटस्थ नहीं हुए तो समाज को तोड़ने का प्रयास करने वाले लोग बाबा साहब डा. भीमराव अम्बडकर के सपनों को भी बेच देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश बचाने की बात कहकर सत्ता हासिल की और देश व देशवासियों के साथ खिलाफत कर रही है। सरकार एक-एक उपक्रम को बेच रही है। यदि इनका जोरदार प्रतिकार व विरोध आमजन ने नहीं किया तो एक दिन यह मौका मिलने पर देश को भी बेच देंगे। भाजपा युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विफल रही और सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी आम अपने चरम पर है। कहा कि आज वक्त आ गया है कि एक-एक मतदाता भाजपा को उसकी वादाखिलाफी का जवाब अपने वोट से दे। पांच किलो अनाज मुफ्त में देने का जनता पर ऐहसान लादने वालों को जवाब दें कि इससे उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं होगा। उनके बच्चों को रोजगार, शिक्षा व बेहतर चिकित्सा सेवाओं की जरूरत है, जिस पर सरकार नाकाम रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो सरकार ने एंबुलेंस सेवाओं को धक्का-प्लेट बनाकर रख दिया है पूरा का पूरा सिस्टम धक्के के सहारे चल रहा है। कहा कि अपने विधायक रहते हुए कर्मनाशा से जुड़े सभी पम्प कैनालों की क्षमता वृद्धि कराई। साथ ही नहरों के पक्कीकरण का कार्य हुआ, ताकि किसानों की सिंचाई समस्या को दूर किया जाय। भरोसा दिया कि सपा सरकार बनी तो माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य होगा। मार्च में सरकार बनने के बाद अप्रैल में युवाओं के लिए सेना भर्ती करायी जाएगी, ताकि सेना से जुड़कर देश सेवा का जज्बा पाले युवाओं के सपनों को पंख लग सके। इसके पूर्व युवा सपाइयों की बाइक रैली लोहरा, अरंगी, कुआ, अदसड़ होते हुए अन्य गांवों तक गयी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights