14.4 C
Chandauli
Saturday, January 24, 2026

Buy now

वंदन योजना के तहत 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बन रहे सड़को का विधायक रमेश जायसवाल ने किया शिलान्यास

- Advertisement -


चंदौली। नगर कोट स्थित महादेव मंदिर व शंकर मोड के समीप सती बाग मंदिर जाने वाले जर्जर को सड़क व बनाने व पानी निकासी के लिए मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने सभासदों की उपस्थिति में शुक्रवार को वंदन योजना के तहत एक करोड़ 90 लाख की लागत बनने वाले आरसीसी सड़को का फीता काटकर शिलान्यास किया।
इस दौरान रमेश जायसवाल ने कहा कि वंदन योजना के तहत नगर में सड़को का निर्माण व पानी निकासी के लिए कार्य कराया जा रहा हैं। जिससे श्रद्धालुओं के साथ आमजन को आवागमन के लिए काफी सहूलियत होंगी। सावन के महीने में कोर्ट पर श्रद्धालुओं को महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था। वही सती माता मंदिर में शादी व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए लोगों को कठिनाइयों का सामान करना पड़ता था। जिसको देखते हुए वंदन योजना के तहत 1 करोड़ 90 लाख की लागत से सुंदरीकरण व सड़को का निर्माण कराया जाएगा। जिसका टेंडर सीएनडीएस संस्था को दे दिया गया हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर के आस पास सुंदरीकरण के लिए इंटरलॉकिंग हाईमास्क लॉइट व आरओ वाटर लगाया जाएगा। इस दौरान सभासद विजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल, विवेक सिंह धीरज, संजय कन्नौजिया, रेनू तिवारी, कौशल्या देवी, अभय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights