चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने किया प्रथम रैण्डमाइजेशन कार्य
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सजीव सिंह द्वारा शुक्रवार को प्रथम रैण्डमाईजेशन का कार्य सम्पन्न किया गया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 11228 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 2647 पीठासीन अधिकारी, 2727 प्रथम मतदान अधिकारी, 3269 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 2590 तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में बूथों पर तैनात रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीवन सिंह ने बताया कि पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण का कार्य महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज सात फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। इसके अतिरिक्त द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों की भी प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य होगी। उनके द्वारा भी प्रशिक्षण स्थल पर बने काउण्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जायेगी। रैमण्डमाईजेशन के आधार पर 11228 लगाये गये कार्मिकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। जिनके द्वारा 31 जनवरी तक सभी मतदान कर्मियों व अधिकारियों को कोविड-19 का प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाने का कार्य हर-हाल में पूर्ण किया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्य महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज के 19 कक्षों में सम्पन्न किया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में 40 कार्मिकों के लिए ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण हेतु ईवीएम के लिए 73 मास्टर ट्रेनर एवं सामान्य प्रशिक्षण हेतु 46 प्रशिक्षक चिन्हित किये गये हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त सभी कार्मिकों का मतदान प्रक्रिया की जानकारी से सम्बन्धित टेस्ट भी लिया जाएगा। सभी मतदान कार्मिक नियत तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा समयबद्ध तरीके से पूरा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराने की भी व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण में जो कार्मिक अनुपस्थित होंगे उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी मतदान कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध तरीके से ससमय सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गए।